D pharma डी फार्मेसी कोर्स क्या है डी फार्मा करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है आपके करियर के लिए. भारत में अगर 5 साल पहले देखें और अब 2024 का देखें तो भारत में बीमारियों का चलन बड़ा ही है चाय छोटी-मोटी बीमारी हो या फिर कोई भी बड़ी बीमारी हो और पूरी दुनिया कोविद-19 को तो जानती है जो 2019 में आया था और अभी भी कहीं-कहीं उसके असर देख सकते है. मेडिकल लाइन में कैरियर बनाना बहुत आसान नहीं है और बहुत ज्यादा कठिन भी नहीं है. इस लेख में हम आपको बताएंगे डी फार्मा आप किस कॉलेज से कर सकते हैं. डी फार्मा करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है. डी फार्मा करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस या एक आउटलेट खोल सकते हैं. डी फार्मा करने के बाद आप सरकारी नौकरी कर सकते हैं या नहीं. इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे. कोर्स डी फार्मा फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी अवधि 2 साल एलिजिबिलिटी 10th+12th PCM से की हो प्रवेश प्रक्रिया मेरिट, प्रवेश परीक्षा पर आधारित फीस 45,000 से 1लाख डी फार्मा करने के बाद रोजगार के अवसर मैन...
Comments
Post a Comment